Kya Aap online relationship ko lekar serious hai-Online relationship help
क्या आप भी social networking के through किसी को date कर रहे है तो हो जाईये सतर्क?
हेलो दोस्तों आज की दुनिया digital दुनिया है , हम कोई भी चीज़ बड़ी आसानी से इंटरनेट के through कर लेते है ,अब चाहे मीलो दूर बैठे भाई को पैसे transfer कराने हो या किसी सवाल का जबाब चाहिए , आज हर चीज यहाँ online आपको देखने को मिल जाएगी,हमने अक्सर बड़े लोगो के मुँह से सुना है,जोडिया ऊपर से बन कर आती है,पर आज वो काम ऑनलाइन हम खुद ही कर लेते है,socialnetworking site ,डेटिंग app के दवारा,unknown लोगो से दोस्ती करते है,उनसे दिन भर चैटिंग करते है,और बात करते करते ,उनके इतने करीब आजाते है,की उनके साथ लाइफ टाइम रिलेशनशिप निभाने के लिए तैयार हो जाते है!
Online relationship advice
और यही वजह है कई acid attact की,,mudder ,लड़कियों की फोटो एडिट करके शेयर करना ,उनके साथ बनाये गए वीडियो ऑनलाइन वायरल करना जैसे शर्मनाक हादसे की , तो इस conditon में लड़के और लड़की का ये जानना बहुत जरुरी है ,की सामने वाले person जो भी कह रहा है वो कितना सही है,वो आपके लायक है या नहीं,हम ये नहीं कहते है की सब गलत हो,पर reserch के अनुसार ६०-७०% लोग और उनकी बाते फेक होती है ,तो दोस्तों Online relationship को seriously लेने से पहले इन पोस्ट का एक बार जरूर पढ़े !
जूठी तारीफों से न हो इम्प्रेस
-
में और लड़के या लड़कियों जैसे/जैसी नहीं हु!
-
में तुम्हारे ही message का wait कर रहा/रही था!
-
तुम बहुत ही ब्यूटीफुल/हैंडसम हो,आज से पहले मेने कभी इतनी सूंदर लड़की या लड़का नहीं देखा सच्ची!
-
बस एक बार मिल लो न फिर दुबारा नहीं बोलूंगा !
-
में तुमसे बहुत प्यार करता/करती हु!
-
एक बार सेक्स करने से कुछ नहीं होता जान शादी तो में तुमसे ही करूँगा न !
उफ़! ऐसी बहुत सी बाते है ,जो ऑनलाइन रिलेशनशिप में आपको जरूर सुनने और देखने को मिलेगी,तो जब तक बाते 100 % सही न हो,जल्दी किसी पर भरोसा न करे.
पर्सनल Ingredient ,ऑनलाइन रिलेशनशिप में शेयर न करे
-
आपने अपनी pic क्यों नहीं लगाई? i know आपकी प्यारी प्यारी बातो जैसे आप भी काफी ब्यूटीफुल/हैंडसम होगी/होगा! प्लीज एक बार अपनी फोटो दिखा दीजिये..
-
chat के बाद direct बारी आती है,phone no की, आपका एड्रेस(कॉलेज,स्कूल,जॉब प्लेस etc )
दोस्तों चाहे कोई कितना भी बोले जल्दबाज़ी न करे,अपने पर्सनल फोटोज,एड्रेस आदि सोशलनेटवर्क में शेयर न करे,
इमोशनल fool का शिकार न हो
तुम्हे तो मुझ पर turst ही नहीं है!
में seriously तुमसे बहुत प्यार करता/करती हु!
कुछ लोग मरने को मारने की बात पर भी पहुंच जाते है,जिसके डर से हम सामने वाले/ वाले की बात मन लेते है,और वो डर उस person से ज्यादा आपके घर वालो का होता है,की अगर उन्हें पता चल गया है,तो हमारा फ़ोन चला जायेगा,फिर बात नहीं हो पायेगी,हमारा बाहर जाना बंद हो जायेगा जैसे बहुत से thoughts आपके mind में आने लग जाते है, दोस्तों online relationship में emotional fool बनने से बचे.
Online relationship advice
blindly trust न करे
ऑनलाइन रिलेशनशिप में जब हम serious होने लग जाते है,तो उनकी हर गलत बात भी सही लगने लगती है,फिर आपके parents के बोलने पर आप खाना खाये या न खाये,पर उनके बोलने पर आप खाना खाते,उनकी पसन्द की जगह पर ही घूमने जाते ,उनके कहने पर ही अपने best friend से अलग हो जाते है,ऐसी कई चीज़े है ,जो ये शो करती है की आप उनके लिए कितना serious है,बात सुनो पर पहले सामने वाले को समझो ,उसे observe करो,कही ऐसा तो नहीं आपसे कहा में अभी जॉब पर बिजी हो,और कही और किसे और no से ,दूसरे से बात कर रहा हो,तो दोस्तों ऑनलाइन रेलशनशिप में blindly trust न करे..
दोस्तों कुछ लोग टाइम पास के लिए,लड़के लड़की को use करने के लिए,लव रिलेशनशिप को spoil कर रहे है,ऑनलाइन रिलेशनशिप के जितने फायदे होंगे ,उससे कही जायदा आपको lose हो सकता है,जिसका असर आपको बाद में पता चलता है,जब पछताने के अलावा कुछ नहीं बचता ,और सिर्फ आप नहीं आपका परिवार भी अपनी छोटी से गलती सा बड़ा खामियाज़ा भुगतता है ,तो ऑनलाइन रेलशनशिप में serious होने से पहले आज की पोस्ट और अपना दिमाग का सही इस्तेमाल जरूर करे,ये पोस्ट आपको कैसे लगी कमेंट करके जरूर बताये,और दोस्तों ,फॅमिली के साथ जरूर share करे,Thank you.